No menu items!
Wednesday, November 26, 2025
spot_img

Latest Posts

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! नए अपडेट में आए 8 धमाकेदार फीचर्स जो आपके फोन को बना देंगे और पावरफुल

iOS 26.2 Beta 3: Apple ने iOS 26.2 का तीसरा डेवलपर बीटा रिलीज कर दिया है और हैरानी की बात यह है कि यह मिड-साइकिल अपडेट होने के बावजूद कई नए फीचर्स लेकर आया है.

iOS 26.2 Beta 3: Apple ने iOS 26.2 का तीसरा डेवलपर बीटा रिलीज कर दिया है और हैरानी की बात यह है कि यह मिड-साइकिल अपडेट होने के बावजूद कई नए फीचर्स लेकर आया है. iOS 26 की बड़ी डिज़ाइन रीडिज़ाइन के बाद भी Apple लगातार सिस्टम को और बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. इस अपडेट में AirDrop से लेकर Games ऐप, Reminders, हेल्थ इंटीग्रेशन और iPad के मल्टीटास्किंग सिस्टम तक कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. हर नए बीटा के साथ कंपनी उन फीचर्स को भी एक्टिव कर रही है जो शुरुआती बिल्ड में नहीं आए थे और साथ ही पुरानी कमियां भी सुधारी जा रही हैं.

AirDrop कोड फीचर

इस अपडेट की सबसे खास चीज़ है AirDrop कोड सिस्टम. अब यूज़र्स एक वन-टाइम कोड जनरेट कर सकते हैं जिससे कोई भी नॉन-कॉन्टैक्ट व्यक्ति 30 दिन तक फाइल भेज या प्राप्त कर सकता है. सेटिंग्स में Manage Known AirDrop Contacts सेक्शन भी जोड़ा गया है जहां से आप किसी को भी आसानी से हटाकर एक्सेस बंद कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो अक्सर ऑफिस या क्लाइंट्स के साथ फाइल्स शेयर करते रहते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.