No menu items!
Tuesday, November 18, 2025
spot_img

Latest Posts

IPL के टॉप विकेट-टेकर: कई दिग्गज पीछे, टॉप 5 बॉलर की लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में बल्लेबाजों का दबदबा अधिक देखने को मिलता है। इस लीग में कई ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने प्रदर्दण से मैच का खेल पलटा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भले ही बल्लेबाज़ों का जलवा अधिक देखने को मिलता हो, लेकिन कई ऐसे गेंदबाज़ भी हैं जिन्होंने अपने दम पर मैच की दिशा बदल दी है। IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में युजवेंद्र चहल शीर्ष पर बने हुए हैं। लगातार दमदार प्रदर्शन की बदौलत चहल ने कई दिग्गज गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल, जिन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी और अब राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है, 221 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। 2013 से लीग में खेल रहे चहल ने अब तक 174 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्पेल 5/40 रहा है। करीब 8 की इकॉनमी और 23 से कम की औसत उनके निरंतर और प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाती है। IPL इतिहास में वह ऐसे चुनिंदा स्पिनरों में से हैं जिन्होंने लगातार अपनी लय और नियंत्रण बनाए रखा है।

भुवनेश्वर कुमार

दूसरे स्थान पर हैं टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार, जो 2011 से IPL का हिस्सा हैं। भुवी ने 190 मैचों में 198 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 रहा है। पावरप्ले हो या डेथ ओवर—दोनों ही स्थितियों में उन्होंने खुद को लगातार भरोसेमंद साबित किया है। 7.69 की प्रभावशाली इकॉनमी दिखाती है कि उनकी लाइन और लेंथ कितनी सटीक रही है।

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज सुनील नरेन 192 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत है बल्लेबाजों को पढ़ने की कला और लगातार टाइट गेंदबाजी. 6.79 की शानदार इकॉनमी के साथ नरेन ने IPL इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई है. 2012 से लगातार KKR के साथ जुड़े नरेन टीम की बॉलिंग का सबसे भरोसेमंद चेहरा रहे हैं.

पीयूष चावला

चौथे स्थान पर हैं पीयूष चावला, जिनके नाम 192 विकेट दर्ज हैं. चावला IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और 2008 से लगातार लीग का हिस्सा रहे हैं. चावला ने CSK, KKR, KXIP और MI के लिए खेलते हुए अपनी गुगली और तेज स्पिन से कई बल्लेबाजों को चकमा दिया.

आर अश्विन

वहीं इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर आर अश्विन, जिन्होंने 187 विकेट झटके हैं. उनकी गेंदबाजी का स्टाइल भले ही IPL में थोड़ा अलग हो, लेकिन अनुभव के दम पर वह हमेशा विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं. अश्विन की स्मार्ट बॉलिंग, कैरम बॉल और लाइन-लेंथ उन्हें हमेशा खास बनाती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.