
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य धर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगा और कहानी एक महत्वपूर्ण मोड़ पर समाप्त होगी। वहीं, दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज होगा और पहली किश्त से जुड़ी कहानी को आगे बढ़ाएगा।
मेकर्स ने फिल्म को दो भागों में रिलीज करने का निर्णय इसकी लंबी शूटिंग और रनटाइम को देखते हुए लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर अब 18 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
‘धुरंधर’ की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच गुप्त मिशनों और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर आधारित है। यह फिल्म भारतीय नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल और उनके सीक्रेट मिशंस के इर्द–गिर्द घूमती है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे, जबकि सारा अर्जुन फीमेल लीड रोल में हैं।

