
आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। इससे पहले संगाकारा फ्रेंचाइजी में डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे थे। राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद से ही उनके नए हेड कोच बनने की चर्चा थी, जिस पर अब आधिकारिक मोहर लग गई है।
ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड डील भी कर डाली। टीम ने कप्तान संजू सैमसन की जगह चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा को ट्रेड के जरिए अपने स्क्वाड में शामिल किया। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने सैम करन और डोनोवन फ़ेरीरा को भी ट्रेड के रूप में हासिल किया है। वहीं, संजू सैमसन और नितीश राणा को ट्रेड आउट किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स 2026 रिटेंशन लिस्ट
यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका और नांद्रे बर्गर को टीम ने रिटेन किया है।
कुल 13 खिलाड़ियों को रिटेन करने और 3 को ट्रेड से शामिल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास अभी भी 9 स्लॉट खाली हैं।
आईपीएल 2026 ऑक्शन कब और कहां?
आईपीएल के 19वें संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित होगा। यह एक दिन की प्रक्रिया होगी, जो अबू धाबी में संपन्न होगी। ऑक्शन की आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई पहले ही जारी कर चुका है।

