
Groww का आईपीओ 12 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ और सिर्फ चार कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 70 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. कंपनी का स्टॉक 174 रुपये पर बंद हुआ, जिससे Groww का कुल मूल्यांकन 9,448 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यानी अब इसकी कीमत लगभग 1.13 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके फाउंडर ललित केशरे, जिन्होंने फ्लिपकार्ट में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में करियर की शुरुआत की थी, अब भारतीय अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव में किसान परिवार में जन्मे ललित केशरे ने सीमित संसाधनों के बीच शिक्षा ग्रहण की और जेईई क्वालीफाई कर IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. 2016 में फ्लिपकार्ट छोड़कर उन्होंने अपने तीन साथियों—इशान बंसल, हर्ष जैन और नीरज सिंह—के साथ मिलकर Groww की नींव रखी, जिसने निवेशकों के लिए शेयर बाजार तक आसान पहुंच बनाई.
आईपीओ के बाद Groww की कुल वैल्यूएशन 26,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकलित की जा रही है. कंपनी का इश्यू प्राइस 100 रुपये था, जो चार दिनों में 174 रुपये तक पहुंच गया, और फिनटेक सेक्टर में इसकी तेजी ने फाउंडर्स की होल्डिंग वैल्यू को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया.

