
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा अब पहले से काफी बेहतर हैं। एक सप्ताह के उपचार के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले हफ्ते से उनका इलाज कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की निगरानी में चल रहा था। डिस्चार्ज के बाद डॉ. पारकर ने मीडिया को उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रेम चोपड़ा के परिवार ने बताया कि उन्हें शनिवार, 15 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वे घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके दामाद विकास भल्ला ने इंडिया टुडे से कहा—“वे घर लौट आए हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।” 92 वर्ष की उम्र होने की वजह से उन्हें ठीक होने में थोड़ा अतिरिक्त समय लगा।
डॉ. पारकर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं, और इस बार वायरल इंफेक्शन के साथ उम्र संबंधी समस्याओं ने उनकी रिकवरी को थोड़ा धीमा कर दिया। हालांकि उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर रही और उन्हें ICU में भी भर्ती नहीं करना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार, आने वाले दिनों में वे घर पर और ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे।
प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे अनुभवी कलाकारों में से एक हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है और कई यादगार किरदार निभाए हैं। उनका प्रसिद्ध डायलॉग—“प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा”—आज भी दर्शकों को याद है। 2023 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

