
गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन में रह रहे एक युवक और उसकी पार्टनर ने मिलकर उसके ही कंपनी बॉस की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी युवक का सुपरवाइजर था और वह लंबे समय से युवक पर उसकी लिव-इन पार्टनर से दोस्ती बढ़ाने का दबाव बना रहा था। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने गुस्से में हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल भी कर लिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी सोनपाल के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के खोह गांव में किराए पर रहता था और मानेसर के आईएमटी स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी 26 वर्षीय कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल, गोंडा (उ.प्र.) का रहने वाला है, जबकि उसकी 19 वर्षीय लिव-इन पार्टनर भावना कासगंज की निवासी है। दोनों आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 के एक कमरे में साथ रह रहे थे। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन जारी रखे हुए है।

