
Kamini Kaushal Last Rites: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का 14 नवंबर को 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। शनिवार को मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे विधु ने हिंदू रीति-रिवाजों से किया। अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के साथ उनके दो पालतू डॉग भी मौजूद थे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कामिनी कौशल के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कोई भी सेलेब्रिटी शामिल नहीं हुआ, जबकि कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए कामिनी कौशल को एक शानदार कलाकार और खूबसूरत इंसान बताया। उन्होंने लिखा कि भारतीय फिल्मों के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा।
कामिनी कौशल ने 40, 50 और 60 के दशक में अनेक यादगार फिल्में दीं और दिलीप कुमार से लेकर आमिर खान तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया। वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं।

