
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, लेकिन बेटे सनी देओल का पैपराज़ी पर फूटा गुस्सा
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को कुछ दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज हुआ और अब उनकी सेहत में सुधार है। धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और फिलहाल वे घर पर ही रिकवरी कर रहे हैं। डॉक्टर नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
इसी बीच, 13 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल को घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वे काफी गुस्से में दिखाई दिए और घर के बाहर मौजूद पैपराज़ी पर भड़क गए। वीडियो में सनी देओल कहते नजर आए — “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… और आप यहां बस वीडियो लिए जा रहे हो, शर्म नहीं आती?” उन्होंने पहले हाथ जोड़े और फिर नाराज़गी ज़ाहिर की।
सनी देओल उस वक्त ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आए, साथ ही उन्होंने ब्लैक कैप पहनी हुई थी। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पूरा परिवार उनके साथ मौजूद था। फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा और अमीषा पटेल जैसे सितारे भी उनसे मिलने पहुंचे थे।
धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर कहा — “ये हमारे परिवार के लिए मुश्किल वक्त है। धर्मजी की तबीयत को लेकर हम सभी बहुत चिंतित थे। बच्चों ने भी रातों की नींद खो दी थी। मैं खुश हूं कि अब वे घर वापस आ गए हैं, उन्हें अपनों के बीच रहने की जरूरत थी।”

