Bihar Election Poster War: पोस्टर समाजवादी पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश यूथ अध्यक्ष धर्मवीर यादव द्वारा लगाया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाना बनाया गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है। कल (14 नवंबर, 2025) मतगणना है, लेकिन उससे पहले पटना में विभिन्न राजनीतिक दल पोस्टर लगाना शुरू कर चुके हैं। तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन विपक्ष ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा करते हुए पटना में पोस्टर लगाया है।
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने यह पोस्टर आरजेडी कार्यालय के सामने लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लिखा गया है, “अलविदा चाचा”। पोस्टर समाजवादी पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश यूथ अध्यक्ष धर्मवीर यादव द्वारा लगाया गया है।
पोस्टर में गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर है, जो भैंस के साथ दिखाई गई है। नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है और दोनों की तस्वीरें कार्टून के रूप में बनाई गई हैं। पोस्टर में ऊपर दाहिनी ओर मुलायम सिंह और लालू यादव की तस्वीरें हैं, जबकि अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीरें बड़ी और प्रमुख रूप से दिखाई गई हैं।
पोस्टर पर और क्या कुछ लिखा गया? ‘
पोस्टर में अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा गया है, “जनता परेशानी झेले ‘शाह’ के कारनवा बेइमानवा, वोट चोरी करके ‘ई’ शासन करे बेईमानवा”। पोस्टर के निचले हिस्से में निशाना साधते हुए कहा गया है, “जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींव उखड़ती है, सांसों के बल पर ताज हवा में उड़ती है, जनमत की राह रोक ‘शाह’ में ताव कहां, वह जिधर चाहती काल उधर ही मुड़ता है, सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है।”
वहीं, नीतीश कुमार के समर्थन में जेडीयू ने भी पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा था, “टाइगर अभी जिंदा है”। आरजेडी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि असली टाइगर तेजस्वी यादव हैं।

