No menu items!
Wednesday, November 12, 2025
spot_img

Latest Posts

भूटान से लौटते ही पीएम मोदी दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे, सुरक्षा बैठक में भी करेंगे हिस्सा

PM Modi Visit to Delhi Blast Victim: पीएम मोदी भूटान की यात्रा से लौटते ही सीधे दिल्ली में स्थित LNJP अस्पताल पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धमाके के कुछ देर बाद ही अस्पताल पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की यात्रा से लौटते ही सीधे दिल्ली स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे हैं. यहां वह लाल किले के पास हुए बम धमाके में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे. पीड़ितों से मिलने के बाद पीएम मोदी एक अहम सुरक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, एक ऐसा नेता जो चौबीसों घंटे राष्ट्रहित और दुश्मनों से भारत की रक्षा के लिए समर्पित रहता है. भूटान से वापस दिल्ली उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में हुए विस्फोट में घायल लोगों से मिलने सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से वापस दिल्ली उतरकर सीधे एलएनजेपी अस्पताल गए और विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले. शहजाद पूनावाला ने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जो लोग इसके (दिल्ली ब्लास्ट) पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

धमाके में 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए शक्तिशाली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भूटान दौरे से लौटते ही पीएम मोदी पहुंचे अस्पताल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 नवंबर) भूटान दौरे से लौटने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर घायलों से मुलाकात की और उनकी हालत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.

अमित शाह पहले ही कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धमाके के कुछ देर बाद ही अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और अधिकारियों को इलाज में किसी भी तरह की देरी न करने के निर्देश दिए थे.

पीएम मोदी बोले- “सरकार हर संभव मदद करेगी”
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है और जांच एजेंसियां घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.