ICC ODI Batsman Rankings: विराट कोहली ने बढ़त बनाई, बाबर आजम का स्थान गिरा; रोहित शर्मा टॉप पर कायम

आईसीसी ने ताजा ओडीआई रैंकिंग जारी कर दी है. विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है, वह टॉप-5 में आ गए हैं. हालांकि इस हफ्ते टीम इंडिया का कोई वनडे मैच नहीं था, लेकिन बाबर आजम के फ्लॉप शो के कारण कोहली और श्रीलंका के चरिथ असलंका को फायदा हुआ है. बाबर 2 स्थान नीचे लुढ़क गए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा है.
आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, उनके 781 रेटिंग पॉइंट्स हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 और तीसरे वनडे में 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वह कुछ हफ्ते पहले ही नंबर-1 पर आए, इस हफ्ते उन्होंने अपना स्थान बरकरार रखा. लिस्ट में टॉप-4 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल हैं. गिल के 745 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

