
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता, सनी देओल पहुंचे हॉस्पिटल — टीम ने की फैंस से दुआ की अपील
अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव की खबरें सामने आ रही हैं। सोमवार को एक बार फिर उनके बेटे सनी देओल पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सनी देओल के चेहरे पर थकान और चिंता साफ झलक रही थी। उनके साथ बेटे करण देओल और राजवीर देओल भी नजर आए।
सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। टीम ने कहा, “मिस्टर धर्मेंद्र की स्थिति में सुधार हो रहा है, सभी से निवेदन है कि उनकी जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”
इससे पहले वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबरों को भी सनी देओल की टीम ने खारिज किया था। वहीं, हेमा मालिनी भी हॉस्पिटल पहुंचकर धर्मेंद्र से मिलीं और फैंस से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने की अपील की।

