
लखनऊ में अवैध लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई, DGP के आदेश पर शुरू हुआ राज्यव्यापी अभियान
लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार (9 नवंबर) को डीजीपी के आदेश पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मंदिरों और मस्जिदों से नियमों से अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर हटवाए। यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण और निर्धारित ध्वनि सीमा के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से अतिरिक्त आवाज वाले उपकरणों को हटाने के लिए आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा। स्थानीय निवासी सैयद मोहम्मद हैदर ने कहा कि यह कदम किसी एक धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी धार्मिक स्थलों पर समान रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन के इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
डीजीपी के निर्देश के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्रवाई तेज हो गई है। मुजफ्फरनगर में 15 और बरेली में कई स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए। प्रशासन का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान राज्यभर में जारी रहेगा।

