
सरकार की सफाई मुहिम से बंपर कमाई, कबाड़ बेचकर जुटाए 800 करोड़ रुपए
भारत सरकार ने अपनी सफाई मुहिम के तहत सिर्फ कबाड़ बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई की है। केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने चलाए गए बड़े स्तर के सफाई अभियान में लगभग 800 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह राशि कई छोटी सरकारी योजनाओं के बराबर है और यहां तक कि चंद्रयान-3 के 615 करोड़ रुपये के बजट से भी अधिक है।
न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने साल 2021 में यह वार्षिक अभियान शुरू किया था। तब से अब तक सरकार 4,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई सिर्फ कबाड़ की नीलामी से कर चुकी है। इस साल 2 से 31 अक्टूबर के बीच चले अभियान में रिकॉर्ड सफाई की गई, जिसके दौरान 232 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस खाली कराया गया और करीब 29 लाख पुरानी फाइलें हटाई गईं।
यह अब तक का सबसे बड़ा सफाई अभियान रहा, जिसमें 11.58 लाख से अधिक सरकारी दफ्तरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 से 2025 के बीच आयोजित पांच सफाई अभियानों के तहत 23.62 लाख दफ्तरों की सफाई, 928.84 लाख वर्ग फुट क्षेत्र को खाली और 166.95 लाख फाइलों को निपटाया या बंद किया गया। इस पहल ने न केवल सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा दिया बल्कि लंबित मामलों को सुलझाने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने में भी मदद की।
इन अभियानों से सरकार को कुल 4,097 करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई, जिससे यह मुहिम “कबाड़ से कमाई” का बेहतरीन उदाहरण बन गई।

