वाराणसी न्यूज़: पीएम मोदी के आगमन से करीब 20 मिनट पहले कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और उनके समर्थकों की बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी जवानों से बहस, वीडियो हुआ वायरल

शीर्षक:
वाराणसी में बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जीआरपी जवान के बीच बहस का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग
संक्षिप्त समाचार:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वाराणसी कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव बनारस रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी के एक जवान से बहस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पीएम मोदी के आगमन से करीब 20 मिनट पहले का है।
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है।
अखिलेश यादव बोले– वाराणसी की घटना दिखाती है बीजेपी की दबंगई
वाराणसी में बीजेपी विधायक और जीआरपी जवान के बीच हुई बहस के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
वाराणसी में जीआरपी जवान से बहस करते दिखे बीजेपी विधायक
सूत्रों के अनुसार, 7 नवंबर की शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला इसी मार्ग से गुजरने वाला था, जिसके चलते रूट पर आम आवाजाही रोक दी गई थी। पीएम के आगमन से लगभग 20 मिनट पहले वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और भीतर जाने का प्रयास किया। इसी दौरान स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर उनकी जीआरपी जवानों से तीखी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि विधायक इस दौरान काफी नाराज दिखे। मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया।

