
संशोधित पैराग्राफ (रीराइट)
हरियाणा के पलवल जिले के होडल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘फर्जी वोटिंग’ वाले दावे की जांच करने एबीपी न्यूज की टीम मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने पाया कि जिस मकान नंबर 265 का राहुल गांधी ने ज़िक्र किया था, वह कोई एक घर नहीं बल्कि करीब एक एकड़ क्षेत्र में फैला एक बड़ा संयुक्त परिवारिक परिसर है. इस ज़मीन पर कई छोटे-छोटे घर बने हैं, जिनमें परिवार की तीन पीढ़ियां रहती हैं. सभी का वोटर कार्ड और आधार कार्ड मौजूद है, यानी वोट असली हैं — केवल मकान नंबर एक ही दर्ज रह गया है.
स्थानीय बुजुर्ग शिवराम स्रौत ने बताया कि पहले यह पूरी ज़मीन खेती के लिए इस्तेमाल होती थी, लेकिन परिवार बढ़ने के साथ इसी ज़मीन पर कई घर बना लिए गए. प्रशासनिक रजिस्टर में मकान संख्या 265 नहीं बदला गया, इसलिए सभी दस्तावेज़ों में वही नंबर जारी रहा. एबीपी न्यूज की पड़ताल में यह भी सामने आया कि एक किलोमीटर के दायरे में कई घर एक ही पुराने मकान नंबर 265 से दर्ज हैं.
इस रिपोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह मामला फर्जी वोटिंग का नहीं बल्कि रजिस्ट्रेशन प्रणाली की खामी का है — जहां पुराने रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण एक ही नंबर पर कई मतदाता दर्ज हो गए. मतदाताओं की संख्या भले ज़्यादा दिखे, लेकिन सभी वोटर वास्तविक हैं.

