
परमाणु हथियारों पर वैश्विक चर्चा तेज हुई है, और इसी बीच यह समझना जरूरी है कि परमाणु सामग्री और ऊर्जा से जुड़ी बातें संवेदनशील होती हैं। भारत में थोरियम और यूरेनियम जैसे रेडियोधर्मी खनिज कुछ क्षेत्रों में पाए जाते हैं, इसलिए इन संसाधनों पर कड़ी निगरानी और सख्त नियमन लागू है। देश में परमाणु कार्यक्रम, ऊर्जा उत्पादन और सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियाँ परमाणु ऊर्जा आयोग और संबंधित रक्षा व सुरक्षा संस्थानों के अंतर्गत नियंत्रित और प्रबंधित की जाती हैं। वैश्विक रूप से यूरेनियम और अन्य नाभिकीय संसाधनों के बड़े भंडार कुछ सीमित देशों में मौजूद हैं, और इन्हें अंतरराष्ट्रीय नियमों व समझौतों के तहत कड़ाई से नियंत्रण में रखा जाता है।

