No menu items!
Wednesday, November 5, 2025
spot_img

Latest Posts

बिगड़ती AQI के चलते दिल्ली के स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक

Delhi School News:दिल्ली में वायू गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इस दौरान राज्य के कई स्कूलों की तरफ से आउटडोर एक्टिविटी बंद की गई है. इसके साथ ही स्कूलों को बंद करने की भी तैयारी चल रही है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद कई स्कूलों ने स्वतः संज्ञान लेते हुए स्कूल की आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी हैं. कई स्कूल बंद करने की तैयारी में हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से अभी इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. यह स्कूलों ने स्वतः निर्णय लिया है. विंटर एक्शन प्लान के तहत सरकार और निजी स्कूलों के द्वारा प्रदूषण को कम करने की दिशा में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है.

बच्चों की सेहत को लेकर इनडोर एक्टिविटी

बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूलों में इनडोर एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और साफ हवा के लिए क्लब में ही गतिविधियां कराई जा रही हैं। अधिकांश स्कूलों ने अब मॉर्निंग प्रेयर को खुले मैदानों में नहीं करने का निर्णय किया है। साथ ही, स्कूलों में एयर प्यूरिफायर का भी उपयोग किया जा रहा है।

कितना है दिल्ली का AQI? 

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 के साथ हवा की स्थिति अब भी ‘खराब’ श्रेणी में है। शादीपुर में 308 के स्तर पर यह ‘बेहद खराब’ वर्ग में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के मुताबिक 27 निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है।

ऐसा रहा राजधानी का मौसम

मंगलवार (4 नवंबर) की रात को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 पर पहुंच गया था। इस दौरान न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस था। यह मौसम के औसत से 3.1 डिग्री अधिक है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 89 प्रतिशत थीं।

मौसम विभाग के अनुसार, 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान की अधिकतम संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वर्गीकृत, एक्यूआई की गुणवत्ता को 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।


Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.