Varun Dhawan First Look:फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार है। इस फिल्म से वरुण धवन का पहला लुक सामने आया है, जिसे बहुत ही शानदार माना जा रहा है।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के फैंस बेहद उत्सुक हैं और उन्हें इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के बारे में नवीनतम अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं। आज, इस फिल्म से वरुण धवन का पहला लुक प्रकट हुआ है, जिसमें उन्हें गुस्से में दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक साझा किया है और अपने किरदार का नाम भी फैंस के साथ साझा किया है।
वरुण धवन ने शेयर किया फर्स्ट लुक
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म से पहली झलक का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वे गुस्से में हाथ में बंदूक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्टर के साथ शेयर किया है- “देश का सिपाही PVC Hoshiyar Singh Dahiya. बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.”
फैंस ने किए कमेंट
वरुण धवन का बॉर्डर 2 से लुक देखने के बाद लोग काफी इंप्रेस हो रहे हैं. वो इसे देखते ही ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. करण जौहर ने फायर इमोजी पोस्ट की. एक फैन ने लखा- अब आएगा मजा. एक ने लिखा- ऑल द बेस्ट वीडी. वरुण के पोस्टर पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक आ चुके हैं.
ये है स्टारकास्ट
बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. वरुण धवन फिल्म में मूछों में नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म से सनी देओल का भी फर्स्ट लुक सामने आया था. जिसे देखकर फैंस बहुत इंंप्रेस हो गए थे. अब वरुण का लुक आने के बाद अहान और दिलजीत का फर्स्ट लुक आना बाकी है.
यह 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

