No menu items!
Tuesday, November 4, 2025
spot_img

Latest Posts

बॉलीवुड के दो खानों की रेस: शाहरुख या सलमान, किसके पास हैं ज़्यादा लग्ज़री कारें?

Shah Rukh Khan Vs Salman Khan: लग्ज़री कारों के कलेक्शन में कौन है असली बादशाह?

सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। दोनों की दोस्ती, स्टारडम और शानदार लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है। फिल्मों के साथ-साथ दोनों ही सितारों को लग्ज़री कारों का खास शौक है। आइए जानते हैं, किसके पास है बॉलीवुड का सबसे शाही कार कलेक्शन।


शाहरुख खान का लग्ज़री कार कलेक्शन

हाल ही में शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिस मौके पर फैंस को उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का झलक वीडियो भी देखने को मिला। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी और उनके लुक ने पहले ही दर्शकों को दीवाना बना दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ करीब ₹12,490 करोड़ है। उन्हें कारों का जबरदस्त शौक है और उनके गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, BMW i8, बुगाटी वेरॉन, रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़, और मर्सिडीज-बेंज S-क्लास जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। उनका कार कलेक्शन किसी शाही गैराज से कम नहीं है।


सलमान खान की शाही सवारी

सलमान खान भी लग्ज़री वाहनों के बड़े शौकीन हैं। उनके पास बुलेटप्रूफ मर्सिडीज-मेबैक GLS 600, रेंज रोवर SV LWB 3.0, टोयोटा लैंड क्रूज़र LC200 SUV (बुलेटप्रूफ वर्जन) और ऑडी RS7 जैसी कई हाई-एंड गाड़ियां हैं।

हालांकि, कारों की संख्या और वैल्यू के लिहाज से शाहरुख खान का कलेक्शन सलमान से थोड़ा आगे माना जाता है। फिर भी दोनों सितारे अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल और सुपरस्टार स्टेटस के चलते बॉलीवुड के असली “खान पावर” हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.