
भारती एयरटेल का धमाका: Q2 में शुद्ध लाभ दोगुना, 8,651 करोड़ रुपये
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2) में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 8,651 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 4,153 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना से अधिक है।
कंपनी के लाभ में मुख्य रूप से हाई-पेमेंट वाले स्मार्टफोन ग्राहक और पोस्टपेड कनेक्शनों में वृद्धि का योगदान रहा। वहीं, परिचालन आय भी 25.7 प्रतिशत बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 41,473 करोड़ रुपये थी।
एयरटेल अफ्रीका का प्रदर्शन भी शानदार
एयरटेल अफ्रीका ने भी इस तिमाही में शुद्ध लाभ 969 करोड़ रुपये दर्ज किया। स्थिर मुद्रा में राजस्व वृद्धि 7.1% रही, जबकि रुपये में यह लगभग 36% बढ़कर 13,679.5 करोड़ रुपये हो गया।
गोपाल विट्टल ने बताया कि एयरटेल का अफ्रीकी कारोबार इस तिमाही में भी मजबूती दिखा रहा है। स्थिर मुद्रा में राजस्व में 7.1% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि रुपये के हिसाब से यह लगभग 36% बढ़कर 13,679.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि भारत के मोबाइल कारोबार ने 2.6% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है और इस दौरान 51 लाख नए स्मार्टफोन ग्राहक जुड़े। गुणवत्तापूर्ण ग्राहकों पर निरंतर ध्यान के कारण प्रति उपभोक्ता औसत मोबाइल राजस्व (ARPU) 256 रुपये पर बना रहा, जो उद्योग में सबसे ऊंचा है। वहीं, पोस्टपेड खंड ने लगभग 10 लाख की उच्च तिमाही शुद्ध वृद्धि दर्ज की है।

