
राजस्थान में चला तबादला एक्सप्रेस: 180 डिप्टी एसपी बदले, जयपुर में भी बड़ा फेरबदल
राज्य सरकार प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रदेश में मज़बूत क़ानून व्यवस्था स्थापित करने के प्रयास में जुटी हुई है। महिला अपराध, संगठित अपराध और गैंगवार जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी सूची में कुल 180 डिप्टी एसपी के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों में कई सर्किल ऑफिसर (CO) और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इस बड़े फेरबदल से पहले सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए थे। अब डिप्टी एसपी की सूची जारी होने के बाद पुलिस महकमे में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के तबादलों की सूची का भी इंतज़ार किया जा रहा है।
जयपुर कमिश्नरेट में चारों डिप्टी एसपी बदले
जयपुर कमिश्नरेट के चारों ज़िलों में डिप्टी एसपी के तबादले किए गए हैं। कई अधिकारियों को जयपुर से बाहर भेजा गया है, जबकि कुछ को जेडीए (JDA) और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजधानी में एसीपी स्तर पर भी व्यापक फेरबदल हुआ है।
प्रमुख जिलों में हुए बदलाव
प्रमुख जिलों से बदले गए कुछ डिप्टी एसपी इस प्रकार हैं:
- सुदर्शन पालीवाल – बांसवाड़ा से भीलवाड़ा
- रणवीर सिंह – सीकर से खैरथल-तिजारा
- रमेश चंद माचरा – हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
- करण सिंह – सीकर से हनुमानगढ़
- मनोहर लाल मीणा – एससी-एसटी प्रकोष्ठ से सीओ महुवा (दौसा)
- देरावर सिंह – प्रतीक्षारत से सीओ सिवाना (बालोतरा)
- राजेंद्र सिंह – पाली से जोधपुर ग्रामीण
- अनिल पुरोहित – प्रतीक्षारत से सीओ बालोतरा नियुक्त
राजस्थान पुलिस में इस व्यापक फेरबदल को क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

