No menu items!
Sunday, November 2, 2025
spot_img

Latest Posts

सेबी में ‘ग्रेड A’ ऑफिसर भर्ती जारी: योग्यता से लेकर सैलरी तक जानें पूरी डिटेल

सेबी ने ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 110 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें जनरल कैटेगरी के 56, लॉ के 20, आईटी के 22, रिसर्च के 4, ऑफिशल लैंग्वेज के 3 और इंजीनियरिंग के 5 पद शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, और तीसरे चरण में उम्मीदवारों का इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। फेज-1 की ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा 10 जनवरी 2026 को होगी, जबकि फेज-2 की परीक्षा 21 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड ए अधिकारी के रूप में 62,500 से 1,26,100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा, जो मेट्रो शहरों में अधिक भी हो सकता है।

योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ, इंजीनियरिंग, सीए, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट या हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रत्येक पद के लिए योग्यताओं की सूची अलग-अलग है। आयु सीमा 30 सितंबर 2025 तक अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1,000 रुपये (जीएसटी सहित), और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के लिए 100 रुपये (जीएसटी सहित) है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सेबी की वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाकर करियर सेक्शन में Officer Grade A लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर जरूरी जानकारी भरें, फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.