
मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के करनपुर रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और उसी समय पास खड़े ई-रिक्शा को भी टक्कर लगी।
दुर्घटना में मौत और घायल
इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टायर फटने के कारण ट्रॉली पर नियंत्रण खो गया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

