
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। ऋषभ शेट्टी की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अब सिर्फ तीन दिन बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। थिएटर में रिलीज के महज 30 दिन बाद ही मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 31 अक्टूबर 2025 से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। दर्शक इसे कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक शानदार टीज़र शेयर करते हुए लिखा— “पौराणिक रोमांच को देखने के लिए तैयार हो जाइए — ‘कांतारा चैप्टर 1’, 31 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर।”
हालांकि हिंदी दर्शकों के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक है, क्योंकि फिल्म की हिंदी डब्ड वर्जन फिलहाल ओटीटी पर रिलीज नहीं की जाएगी। इस बात को लेकर कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी भी जताई है।
दशहरा (2 अक्टूबर 2025) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 25 दिनों में भारत में 589.60 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 813 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है।

