थम्मा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8: ‘थामा’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को प्रभावी रूप से पीछे छोड़ दिया है और ‘जॉली एलएलबी 3’ के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी पहले से ही पीछे छोड़ दिया है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ को रिलीज हुए अब 8 दिन हो गए हैं. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज धांसू कमाई कर रही है. ‘थामा’ पहले ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है और लगातार नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. अब ‘थामा’ ने सलमान खान की फिल्म को भी अपनी चपेट में ले लिया है और ‘जॉली एलएलबी 3’ को अगला निशाना बना लिया है.
- ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25.10 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की.
- फिल्म ने दूसरे दिन 19.23 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 14.45 करोड़ रुपए की कमाई की.
- ‘थामा’ के चौथे दिन का कलेक्शन 12.66 करोड़ और पांचवें दिन का कलेक्शन 16 करोड़ रुपए रहा.
- छठे दिन भी फिल्म ने 16.05 करोड़ रुपए बटोरे, वहीं सातवें दिन 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
- इस तरह ‘थामा’ ने सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 108.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था.
‘थामा’ के आठवें दिन का कुल कलेक्शन अब सामने आ गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘थामा’ ने अब तक (शाम 6 बजे तक) 2.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, जिससे इस फिल्म का कुल कलेक्शन 111.1 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का रिकॉर्ड तोड़कर ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा उत्तरदायित्व दिखाया है।
‘थामा’ ने ‘सिकंदर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिखाया कि इस फिल्म का अगला निशाना ‘जॉली एलएलबी 3’ है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 116.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने उनकी करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनायी है।
इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘थामा’ ने उनकी 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में भी अच्छा काम किया है।
| क्रमांक | फिल्म | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
|---|---|---|
| 1 | ड्रीम गर्ल | 139.7 करोड़ |
| 2 | बधाई हो | 136.8 करोड़ |
| 3 | बाला | 116.38 करोड़ |
| 4 | थामा | 111.1 करोड़ |
| 5 | ड्रीम गर्ल 2 | 105 करोड़ |

