No menu items!
Wednesday, October 29, 2025
spot_img

Latest Posts

“ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बने सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़, IND vs AUS मैच में रचा इतिहास”

IND vs AUS 3rd ODI: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, सबसे तेज़ 3000 वनडे रन पूरे कर स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने 25 गेंदों में 29 रन बनाते हुए अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। इस दौरान हेड ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और ओपनिंग साझेदारी में मिशेल मार्श के साथ 61 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हेड और मार्श ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने सावधानी से रन बनाए, लेकिन जैसे ही हेड ने आक्रामक रुख अपनाया, मोहम्मद सिराज ने उन्हें 10वें ओवर में पवेलियन भेज दिया।

सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हेड

ट्रेविस हेड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 3000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 79वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। हेड ने केवल 76 पारियों में यह कारनामा कर स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विश्व और भारतीय रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे तेज़ 3000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं भारत की बात करें तो शिखर धवन ने 72वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था और वह भारत के लिए सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सीरीज पहले ही जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम कर चुका है। पर्थ में खेले गए बारिश से प्रभावित पहले मैच में कंगारुओं ने भारत को 7 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में भी उन्होंने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।

अब टीम इंडिया सिडनी में खेला जा रहा तीसरा वनडे सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरी है। अब तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। भारतीय टीम इस अनचाहे रिकॉर्ड से बचने की पूरी कोशिश करेगी।

विराट कोहली पहले दो मुकाबलों में शून्य पर आउट हुए थे, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि आज वे बड़ी और मैच जिताने वाली पारी खेलेंगे, ताकि भारत सीरीज का समापन जीत के साथ कर सके।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.