
मुख्यमंत्री धामी ने सहस्त्रधारा में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, दिवाली साथ मनाकर दिया संबल
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र स्थित मजाड़ा और कार्लीगाड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में आपदा का सामना कर रहे प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता और त्वरित पुनर्वास का आश्वासन देते हुए उनके साथ दिवाली भी मनाई।
सितंबर माह में भारी बारिश के चलते सहस्त्रधारा मार्ग पर स्थित इन गांवों में भूस्खलन और मलबा आने से भारी तबाही मची थी। कई घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे और इस आपदा में दो लोगों की जान भी चली गई थी, जिनमें एक स्थानीय युवक अंकित और एक मजदूर शामिल थे। क्षेत्र के कई रिसॉर्ट और भवन भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे।
आपदा के एक महीने बाद भी गांवों में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। कई परिवार अब भी अस्थायी आश्रयों में रहने को मजबूर हैं। इस पीड़ा के बीच ग्रामीणों ने इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया था। इसी भावना को समझते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनके साथ दीपावली मनाने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले, प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सोमवार को सीएम धामी ने प्रभावितों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए और स्थायी आवास सहित आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा ने भले ही जीवन में अंधेरा ला दिया हो, लेकिन राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के जीवन में फिर से उजाला लाने के लिए प्रतिबद्ध है। दीप जलाकर उन्होंने यह संदेश दिया कि सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगी।

