No menu items!
Wednesday, November 5, 2025
spot_img

Latest Posts

“बिहार चुनाव 2025: Rashtriya Janata Dal ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी, तेज प्रताप यादव के खिलाफ उतारे गए प्रत्याशी”

बिहार चुनाव 2025 को लेकर RJD ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तैयार की गई इस सूची में युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। पार्टी की ओर से 18 अल्पसंख्यक और 24 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जिसे सामाजिक न्याय और समावेशिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

महुआ सीट से पार्टी ने मुकेश रोशन को उम्मीदवार बनाया है, जो तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिससे यह सीट बेहद हाई-प्रोफाइल मानी जा रही है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पारंपरिक राघोपुर सीट से एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

चर्चित नामों की भरमार, कई राजनीतिक समीकरण प्रभावित

RJD की सूची में कई बड़े और चर्चित चेहरों को जगह मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को झाझा से टिकट दिया गया है, जबकि छह बार के विधायक ललित यादव दरभंगा ग्रामीण से मैदान में होंगे। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले भोला यादव बहादुरपुर से चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सीवान से टिकट मिला है। वहीं, दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को छपरा से प्रत्याशी बनाए जाने से वहां का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.