No menu items!
Monday, November 3, 2025
spot_img

Latest Posts

पैसे बटोरने के आ रहे दिन! Meesho के IPO को Sebi से मिली मंजूरी, जानें कितना होगा साइज?

Meesho IPO अपडेट:
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो अब अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) जमा कराया है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके साथ ही Meesho मेनबोर्ड लिस्टिंग के लिए भी तैयार हो गई है।

मीशो अब Zepto जैसी यूनिकॉर्न कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो आईपीओ के जरिए फंड जुटा रही हैं। यूनिकॉर्न वह स्टार्टअप होती हैं जिनका वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ऊपर होता है।

आईपीओ का साइज और उद्देश्य:
Meesho लगभग 48 करोड़ डॉलर (4,250 करोड़ रुपये) के फ्रेश शेयर जारी करेगा और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 25-30 करोड़ डॉलर के शेयर बेचेगा। कुल मिलाकर कंपनी 6,500 से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस राशि का उपयोग ब्रांडिंग, कॉर्पोरेट जरूरतों और तकनीकी विकास पर किया जाएगा।

बुक बिल्डिंग प्रक्रिया में लगभग 30-35 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद आईपीओ लॉन्च होगा और कंपनी की वैल्यूएशन तय की जाएगी। आईपीओ में शुरुआती निवेशक एलिवेशन कैपिटल सबसे बड़ा हिस्सा बेचेंगे, उसके बाद पीक XV पार्टनर्स और वेंचर हाईवे भी शेयर बेचेंगे। प्रोमोटर विदित आत्रे और संजीव बरनवाल भी OFS के तहत शेयर बेचेंगे।

कंपनी के वित्तीय हालात:
2015 में स्थापित मीशो ने वित्तीय वर्ष 2024 में 7,615 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 305 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। अमेरिका के डेलावेयर से भारत में मुख्यालय शिफ्ट करने के चलते 2025 में कंपनी का घाटा और बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भी मीशो ने 289 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। ऐसे में इस आईपीओ से कंपनी को वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.