
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें चुनाव तैयारियों पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीटों के बंटवारे के बाद की रणनीति और गठबंधन की स्थिति पर भी बात हुई।
हालांकि एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है—बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं। हम (जीतन राम मांझी) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (उपेंद्र कुशवाहा) को 6-6 सीटें दी गई हैं। सीट बंटवारे के बाद कुछ दलों ने नाराजगी भी जताई, जैसे उपेंद्र कुशवाहा, जो इसके बाद अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे।
अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि अगर एनडीए सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। खबरें हैं कि नीतीश चाहते हैं उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन भाजपा इस पर सहमत नहीं दिख रही। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि एनडीए की सरकार बनने पर सीएम कौन होगा, तो उन्होंने जवाब टालते हुए कहा—”यह निर्णय सभी सहयोगी दल मिलकर लेंगे।”

