
LG Electronics IPO: शानदार लिस्टिंग से निवेशकों की चांदी, हर शेयर पर ₹575 का मुनाफा, ब्रोकरेज फर्म्स ने दिए ‘Buy’ रेटिंग्स
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त शुरुआत की है। कंपनी के शेयर BSE पर ₹1,715 और NSE पर ₹1,710.10 के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹1,140 के मुकाबले लगभग 51% का प्रीमियम है। यानी जिन निवेशकों को आईपीओ में अलॉटमेंट मिला, उन्हें हर शेयर पर लगभग ₹575 का सीधा मुनाफा हुआ।
ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रहा प्रदर्शन
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर पहले से ही उत्साह था। ग्रे मार्केट में इसके लिए 40% प्रीमियम की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वास्तविक लिस्टिंग ने उम्मीदों को भी पीछे छोड़ दिया। 7 से 9 अक्टूबर तक खुले इस इश्यू को 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें संस्थागत निवेशकों की ओर से 165 गुना से ज्यादा बोली लगी।
कंपनी की मजबूत पकड़, भविष्य में और बढ़त की उम्मीद
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में एक अग्रणी नाम है। बढ़ती डिमांड और ब्रांड की मजबूती के चलते ब्रोकरेज फर्म्स को इसके शेयरों में आगे भी तेज़ी की उम्मीद है।
- नोमुरा ने शेयर को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए ₹1,800 का टारगेट प्राइस दिया है।
- एमके ग्लोबल ने इसे ‘Buy’ रेटिंग के साथ ₹2,050 का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% ऊपर है।
- मोतीलाल ओसवाल ने भी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹1,800 का लक्ष्य रखा है।
निवेशकों के लिए क्या है रणनीति?
विशेषज्ञों के मुताबिक जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, वे लिस्टिंग के समय कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं, जबकि बाकी हिस्से को लॉन्ग टर्म होल्ड करना बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिली, वे किसी संभावित प्राइस करेक्शन के बाद इसमें एंट्री ले सकते हैं।

