No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

दूसरा टेस्ट: कुलदीप यादव को मिला मैच का इनाम, जानिए किसने जीती सीरीज की ट्रॉफी

IND vs WI Test Series 2025: भारत ने जीती सीरीज, कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच, जडेजा को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में स्पिनर कुलदीप यादव भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर कुल 8 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।

जडेजा को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
रवींद्र जडेजा को सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाज़ा गया। भले ही दूसरे टेस्ट में उनकी बल्लेबाज़ी नहीं आई, लेकिन गेंद से उन्होंने अहम योगदान दिया। पहली पारी में वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर समेत कुल 3 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। पहले टेस्ट में जडेजा ने शतक जमाया था और दूसरी पारी में 4 विकेट भी लिए थे, जिससे उन्हें उस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

दिल्ली टेस्ट में कुलदीप की फिरकी का जलवा
दिल्ली की सपाट पिच पर भी कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल दिखाया। पहली पारी में उन्होंने एथनाज, शाई होप, इमलाच और ग्रीव्स जैसे अहम बल्लेबाज़ों को आउट कर 5 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी उन्होंने चेज़, इमलाच और खारी पियरे को पवेलियन लौटाया।

यशस्वी और शुभमन का शतक, राहुल का फिनिश
भारत ने पहली पारी में 518/5 पर पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने 175 और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई, जिससे भारत ने फॉलोऑन थोपा। दूसरी पारी में शतकवीर जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) के दम पर वेस्टइंडीज ने वापसी की कोशिश की और 390 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला, जिसे केएल राहुल की नाबाद 58 रनों की पारी के दम पर भारत ने 7 विकेट से हासिल कर लिया।

गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
यह टेस्ट सीरीज कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली जीत रही। इस प्रदर्शन के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर अपनी घरेलू बादशाहत और भी मजबूत कर ली।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.