
Asia Cup Trophy विवाद: सवालों से घिरे PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, सेना की मदद से बचाया गया
एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद में घिरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी अब खुद अपने ही देश में लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि नकवी को एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने घेर लिया और तीखे सवाल किए। पाकिस्तान की सेना को हस्तक्षेप कर उन्हें सुरक्षित उनकी कार तक पहुंचाना पड़ा।
ट्रॉफी न सौंपने पर उठे सवाल
दरअसल, 28 सितंबर को भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी टीम मैदान पर ट्रॉफी का इंतजार करती रही, लेकिन उन्हें विजेता ट्रॉफी नहीं सौंपी गई। मोहसिन नकवी, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, ट्रॉफी के साथ स्टेडियम से बाहर चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना चाहते थे क्योंकि नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए हैं।
नकवी पर सोशल मीडिया पर गुस्सा, बीसीसीआई ने जताई नाराज़गी
सोशल मीडिया पर नकवी की इस हरकत को लेकर भारी आलोचना हो रही है। वायरल वीडियो में लोग उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि ट्रॉफी का क्या हुआ और टूर्नामेंट का भविष्य क्या होगा। इन सवालों पर नकवी ने कोई जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चुपचाप खड़े रहे। इस बीच स्थिति बिगड़ती देख सेना को उन्हें बचाने के लिए बीच में आना पड़ा।
BCCI की कड़ी प्रतिक्रिया, ICC में उठेगा मुद्दा
बीसीसीआई ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इसे आगामी आईसीसी बैठक में उठाने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय बोर्ड नकवी के खिलाफ महाभियोग की मांग भी कर सकता है। इससे पहले नकवी ने बयान दिया था कि टीम इंडिया के कप्तान ट्रॉफी उनके ऑफिस आकर ले सकते हैं, जिसे बीसीसीआई ने सिरे से खारिज कर दिया। बोर्ड का कहना था, “जब मैदान पर ट्रॉफी नहीं दी गई, तो ऑफिस जाकर लेने का सवाल ही नहीं उठता।”
ट्रॉफी इस वक्त कहां है?
एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसे टीम इंडिया को कब और कैसे सौंपा जाएगा।