No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

“सिकरहना नदी में नाव पलटी: मोतिहारी में 14 लोग डूबे, 1 की मौत, 2 लापता”

"Boat capsizes in Sikrahna River: 14 people drown in Motihari, 1 dead, 2 missing"

मोतिहारी न्यूज: सिकरहना नदी में बड़ा नाव हादसा, 14 लोग डूबे; 1 की मौत, 2 अब भी लापता

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर प्रखंड के लखौरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम (11 अक्तूबर) एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखौरा गांव के पास सिकरहना नदी में एक नाव पलटने से 14 लोग डूब गए। इनमें से 12 लोगों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अब भी लापता हैं।

नाव पर सवार सभी लोग लखौरा पंचायत के लखौरा पुरबारी टोला और ब्रह्म टोला के रहने वाले थे। वे नदी पार कर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। वापसी के दौरान तेज हवा के झोंके से नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

घायलों को इलाज के लिए लखौरा चौक स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 47 वर्षीय कैलाश सहनी की मौत हो गई, जबकि अन्य 11 लोगों का इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता दो लोगों – मुकेश कुमार (25) और बाबूलाल सहनी (45) – की तलाश के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें रविवार सुबह से राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से सिकरहना नदी उफान पर है, जिससे इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति है। धान की फसलें डूब चुकी हैं और पशुओं के चारे की भारी किल्लत है। इसी कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही लखौरा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव सुरक्षा के इंतजाम और राहत कार्य तेज़ करने की मांग की है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.