No menu items!
Monday, October 13, 2025
spot_img

Latest Posts

मेरठ: ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ रखेगी जेल में करवाचौथ का व्रत? जेल प्रशासन ने दी अहम जानकारी

मेरठ: ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ नहीं रखेगी करवा चौथ का व्रत, जेलर ने किया साफ इनकार

मेरठ। सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को लेकर मेरठ जेल से एक अहम जानकारी सामने आई है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि मुस्कान इस बार करवा चौथ का व्रत नहीं रखेगी। जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान ने व्रत या त्योहार से जुड़ा कोई सामान नहीं लिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह व्रत नहीं करेगी।

इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि गर्भवती होने के बावजूद नवरात्रि में व्रत रखने वाली मुस्कान शायद अपने प्रेमी साहिल के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। हालांकि, जेलर ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मुस्कान न तो व्रत रख रही है और न ही साहिल से उसका कोई संपर्क है। दोनों की दिनचर्या आम कैदियों जैसी ही है और वे अलग-अलग बैरकों में बंद हैं।

नवरात्र में मांगी थी मन्नत

गौरतलब है कि मुस्कान ने इससे पहले नवरात्रि के दौरान उपवास रखा था और मन्नत मांगी थी कि उसे कृष्ण जैसा पुत्र प्राप्त हो और वह जल्द मेरठ जेल से रिहा हो जाए।

1000 पन्नों की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस ने 1000 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 36 गवाहों के बयान और अहम डिजिटल सबूत शामिल किए गए हैं। इस हत्याकांड में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

गला काटकर की गई थी हत्या, शव ड्रम में सील

चार्जशीट के अनुसार, सौरभ की हत्या गला काटकर की गई थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में बंद कर उस पर सीमेंट भर दिया गया था। यह वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश की ओर फरार हो गए थे। पुलिस ने कॉल डिटेल, लोकेशन डेटा, होटल बुकिंग और हिमाचल की यात्रा से जुड़े CCTV फुटेज को भी सबूत के तौर पर शामिल किया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने बताया हत्याकांड की क्रूरता

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सौरभ के गले, चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटों के निशान थे। ड्रम में बंद शव से उठती बदबू ने पुलिस को सुराग दिए, जिससे पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.