शराब की तो यहाँ का कुच्छ नहीं है। यहाँ से टोयोटा लैंड क्रूजर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी कारें भी बरामद हुई हैं। आरोप है कि इन वाहनों के नकली दस्तावेज बनाए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोच्चि जोनल कार्यालय ने बुधवार (8 अक्टूबर, 2025) को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (एफईएमए) के तहत केरल और तमिलनाडु में 17 ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य महंगी सेकंड-हैंड लग्ज़री कारों की तस्करी और अवैध विदेशी मुद्रा लेन-देन से जुड़ी जांच है.
ईडी की टीम ने 17 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें एक्टर दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चक्कलक्कल के आवास और कार्यालय भी शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ वाहन मालिकों, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स और कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच की गई है. यह छापेमारी एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, मल्लपुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर में की गई है.
भूटान से आईं संदिग्ध कारें, ED की जांच में बड़ा घोटाला बेनकाब
ईडी की यह कार्रवाई 23 सितंबर 2025 को कस्टम्स (प्रिवेंटिव) कमिश्नरेट, कोच्चि द्वारा राज्यभर में की गई छापेमारी की अगली कड़ी है। उस दौरान 30 से अधिक स्थानों, जिनमें कई अभिनेताओं के घर भी शामिल थे उन पर छापेमारी की गई। उन छापों में भूटान से तस्करी कर लाई गईं 37 महंगी सेकंड-हैंड कारें जब्त की गई थीं, जबकि बाद में 3 और वाहनों को भी कब्जे में लिया गया था।
ED की जांच में सामने आईं लैंड क्रूज़र और डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियां
टोयोटा लैंड क्रूज़र और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी महंगी गाड़ियां भी इस तस्करी रैकेट में शामिल थीं। आरोप है कि इन वाहनों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए, जिनमें सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय के नाम से नकली कागजात बनाए गए। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर गाड़ियां अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में अवैध रूप से रजिस्टर कराई गईं। बाद में ये लग्ज़री कारें सेलिब्रिटीज समेत कई लोगों को कम कीमत पर बेची जाती थीं।
जांच में यह भी सामने आया है कि केरल में अब तक करीब 150 लग्ज़री गाड़ियां अवैध रूप से इंपोर्ट की गई हैं। अभिनेता दुलकर सलमान की दो अन्य कारें पहले ही जब्त की जा चुकी हैं, जिन पर उन्होंने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में कार मालिकों की जानकारी को लेकर कस्टम विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।