
जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, पूरे देश के बाजारों में खरीदारी का उत्साह बढ़ता जा रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस बार दिवाली पर देश में 4.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार होने की उम्मीद है, जो पिछले दस सालों में सबसे मजबूत त्योहारी सीजन माना जा रहा है।
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान ने व्यापार जगत में नई ऊर्जा भर दी है। इस वजह से न केवल घरों में बल्कि लाखों व्यापारियों, कारीगरों और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के जीवन में भी रोशनी आई है।
बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पारंपरिक बाजारों से लेकर मॉल तक भारतीय उत्पादों की चमक दिख रही है, जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। इस बार का त्योहारी सीजन रिटेल सेक्टर के लिए स्वर्णिम अवसर साबित हो रहा है, जहां करोड़ों लोग छोटी-छोटी खरीदारी कर रहे हैं और लाखों बड़े स्तर पर खर्च कर रहे हैं।
CAIT के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार खाद्य सामग्री, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम, होम डेकोर समेत कई अन्य वस्तुओं और सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यापार हुआ है। साथ ही, होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग, टैक्सी सेवाओं और कलाकारों के काम में भी वृद्धि देखी गई है।
खंडेलवाल ने लोगों से अपील की है कि वे दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और गुणवत्ता पर भरोसा बनाए रखें। उनका कहना है कि इस दिवाली भारत में खर्च किया गया हर रुपया देश के उद्यमियों को सशक्त करेगा और देश की आर्थिक व्यवस्था को नई ऊर्जा देगा।