No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

“शुभमन को कप्तानी, रोहित की अनदेखी? पूर्व क्रिकेटर ने चयन पर खड़े किए सवाल”

शुभमन गिल को वनडे कप्तानी देने पर मोहम्मद कैफ का सवाल: “रोहित शर्मा ने देश को 16 साल दिए, हम उन्हें एक साल भी नहीं दे पाए”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में चर्चा को जन्म दे दिया है, खासकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की टिप्पणी के बाद। कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने में जल्दबाज़ी की गई है और उन्हें कम से कम एक साल और मौका मिलना चाहिए था।


कैफ ने सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा,
“रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए और हम उन्हें एक साल भी नहीं दे पाए। बतौर कप्तान उन्होंने 16 ICC टूर्नामेंट्स में से 15 मैच जीते, सिर्फ एक फाइनल गंवाया – वो था 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल। 2024 T20 वर्ल्ड कप उन्होंने जिताया और चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द मैच रहे।”


“रोहित शर्मा ने कभी कुर्सी से चिपकने की कोशिश नहीं की”

कैफ ने रोहित शर्मा के स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा,
“2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने खुद को पीछे कर लिया ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके। लेकिन जब वो थोड़े समय के लिए सुर्खियों से बाहर हुए, तो उनकी जगह ले ली गई। भारत में अक्सर खिलाड़ी अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया।”


गिल को कप्तानी देने को बताया ‘जल्दबाज़ी’

कैफ ने शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने के फैसले को जल्दबाज़ी करार देते हुए कहा,
“गिल एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में अच्छे कप्तान बन सकते हैं। लेकिन हर चीज़ में इतनी जल्दी क्या है? जिस कप्तान ने हाल ही में हमें दो ट्रॉफी दिलाईं, उसे हम वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही हटा रहे हैं। एक साल और दे सकते थे।”


भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे स्क्वाड

  • कप्तान: शुभमन गिल
  • उपकप्तान: श्रेयस अय्यर
  • रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.