
Kantara Chapter 1 Worldwide BO: तीन दिन में 200 करोड़ क्लब में एंट्री, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रचा इतिहास
ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज़ के महज तीन दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर Kantara Chapter 1 का जलवा
फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने तीन दिनों में ही 3 मिलियन डॉलर से अधिक (लगभग 25 करोड़ रुपये) की अंतरराष्ट्रीय कमाई की है। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 225 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।
इस आंकड़े के साथ फिल्म ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ दिया है, जिसने कुल 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब सभी की निगाहें फिल्म के 250 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हैं।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Kantara की धुआंधार परफॉर्मेंस
भारत में भी फिल्म का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। कांतारा चैप्टर 1 ने अब तक 162.85 करोड़ रुपये का नेट और 195.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो शुक्रवार की तुलना में 20% अधिक रहा।
ऋषभ शेट्टी की लोकप्रियता और फिल्म की यूनिक कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।
कांतारा चैप्टर 1: फिल्म से जुड़ी खास बातें
यह फिल्म 2022 में आई सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। कांतारा ने मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी होने के बावजूद 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। उसी सफलता को देखते हुए मेकर्स कांतारा चैप्टर 1 लेकर आए हैं।
फिल्म का निर्देशन और लीड रोल ऋषभ शेट्टी ने खुद निभाया है। उनके साथ फिल्म में रुक्मणी बसंत, जयराम, गुलशन दैवेया जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने भी एक गाना गाया है।
क्लैश के बावजूद कायम है Kantara का दबदबा
बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 का मुकाबला सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। दर्शकों की दिलचस्पी और मजबूत कंटेंट के दम पर फिल्म लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है।

