No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

Tata Capital IPO लॉन्च से पहले बना सेंसेशन, LIC का 700 करोड़ का बड़ा दांव

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के IPO में एंकर निवेशकों ने ठोस पूंजी लगाई है। इसमें जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि खुद निवेशक 6 अक्टूबर से इसमें निवेश कर सकेंगे।

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की NBFC कंपनी टाटा कैपिटल ने एंकर निवेशकों से 4642 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (LIC) ने सबसे बड़ा 700 करोड़ रुपये का दांव लगाया है, जो एंकर बुक का 15.08 परसेंट है. LIC को 2,14,72,386 शेयर अलॉट किए गए.
कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, दूसरे निवेशकों में नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड (3.77 परसेंट), नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड (3.77 परसेंट) और मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स एशिया ऑपर्चुनिटी फंड (3.15 परसेंट) शामिल हैं. इसके अलावा, नॉर्वे के वेल्थ फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल को 125 करोड़ रुपये 2.69 परसेंट इक्विटी अलॉट किए गए हैं. शेयर 310-326 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट किए गए.

कौन हैं एंकर निवेशक?

ऐंकर निवेशक आम तौर पर किसी संस्था, म्यूचुअल फंड या पेंशन फंड होते हैं। इन्हें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) भी कहा जाता है। आईपीओ में ऐंकर निवेशकों के शामिल होने के कई लाभ होते हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ता है। यहाँ दी गई मुद्रिति सहायता करने के लिए, अन्य निवेशक भी विनिवेश के प्रेरित होते हैं। इससे स्थिरता बढ़ती है, स्टॉक के लिए एक मूल्य सीमा सेट करने में मदद मिलती है, जिससे अच्छी कीमत पर सूचीबद्धि हो।

एंकर बुक में किन कंपनियों ने हिस्सा लिया? 

एंकर बुक में SBI लाइफ इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस,  भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, नवी जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस जैसे निवेशक शामिल हुए.

इनके अलावा,  ICICI प्रूडेंशियल MF, HDFC AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, एक्सिस म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, निप्पॉन लाइफ, महिंद्रा मनुलाइफ, एडलवाइस, कोटक महिंद्रा AMC, मोतीलाल ओसवाल AMC, UTI AMC, बंधन MF, बड़ौदा PNB परिबास MF, इनवेस्को इंडिया, मिरे एसेट और PGIM इंडिया 18 घरेलू म्यूचुअल फंड हाउसेज ने मिलकर टाटा कैपिटल के 5.06 करोड़ शेयर 1,650.4 करोड़ रुपये में खरीदे.

एंकर बुक में किन कंपनियों ने हिस्सा लिया? 

एंकर बुक में SBI लाइफ इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, नवी जनरल इंश्योरेंस और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस जैसे कंपनियों ने हिस्सा लिया।

इसके अतिरिक्त, ICICI प्रूडेंशियल MF, HDFC AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, एक्सिस म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, निप्पॉन लाइफ, महिंद्रा मनुलाइफ, एडलवाइस, कोटक महिंद्रा AMC, मोतीलाल ओसवाल AMC, UTI AMC, बंधन MF, बड़ौदा PNB परिबास MF, इनवेस्को इंडिया, मिरे एसेट और PGIM इंडिया 18 घरेलू म्यूचुअल फंड हाउसेज ने मिलकर टाटा कैपिटल के 5.06 करोड़ शेयर 1,650.4 करोड़ रुपये में खरीदे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.