No menu items!
Tuesday, November 4, 2025
spot_img

Latest Posts

‘जननायक की चोरी की कोशिशें बढ़ीं’ — PM मोदी ने बिना नाम लिए राहुल-तेजस्वी पर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की नीतीश कुमार सरकार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक कर रही है। नीतीश कुमार सरकार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में सक्षम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं। इस मौके पर उन्होंने असली ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया।

पीएम मोदी ने शनिवार को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है.

कर्पूरी ठाकुर को बिहार के लोगों ने जननायक घोषित किया: पीएम मोदी.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है. कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार के जन-जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था.’
पीएम मोदी ने जोर दिया, ‘मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि चौकन्ना रहिए. यह ‘जननायक’ पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभामान है. आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इसलिए मैं बिहार के लोगों से जागरूक रहने का आग्रह करूंगा ताकि कर्पूरी ठाकुर को जनता की तरफ से दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए.’

NDA की डबल इंजन सरकार शिक्षा संस्थानों को आधुनिक बना रही है: मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया. उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े. उनके नाम पर बनने वाली यह स्किल यूनिवर्सिटी भी उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी.’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार लगातार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में जुटी है. आईआईटी पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम से भी बिहार के कई बड़े शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि एनआईटी पटना के बीटा कैंपस को होनहार छात्रों के लिए खोला गया है. इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थानों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है.

नीतीश सरकार ने छात्रों की स्कॉलरशिप को 3600 रुपये तक बढ़ा दिया है: पीएम

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार छात्रों की उच्च शिक्षा का खर्च कम कर रही है और उन्हें फीस की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस कार्ड से मिलने वाले शिक्षा ऋण पर ब्याज मुक्त किया गया है और स्कॉलरशिप की राशि भी 1,800 से बढ़ाकर 3,600 कर दी गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.