No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

तेज प्रताप का बड़ा बयान– ‘तेजस्वी छोटे भाई हैं, पर…’

संक्षिप्त (न्यूज़ स्टाइल)

विजयादशमी के दिन तेज प्रताप यादव अपने क्षेत्र में भ्रमण पर निकले और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी, जनशक्ति जनता दल, कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी—यह दशहरा के बाद बताया जाएगा।
रावण दहन के संदर्भ में तेज प्रताप ने कहा कि ‘रावण कोई नहीं है; रावण हमारी सोच में है, पहले अपनी सोच बदलो’। छोटे भाई तेजस्वी यादव के उस आरोप पर कि तेज प्रताप के लगाव वाले लोग पार्टी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर देते हैं, तेज प्रताप ने पलटकर कहा कि वे तो उसी पार्टी में नहीं हैं और छोटे भाई को समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण; मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
राहुल गांधी के विदेश भ्रमण पर उन्होंने कहा कि लगता है वे घूमकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। “आई लव मोहम्मद” विवाद पर तेज प्रताप ने कहा कि वे यह पहली बार सुन रहे हैं, सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और इस तरह की घटनाओं से देश की स्थिति और खराब हो रही है। अंत में उन्होंने कहा कि जो जलते हैं उन्हें जलने दीजिए—वे आगे बढ़ना चाहते हैं, इसलिए पार्टी बनाई है।

विस्तृत (पेशेवर संपादित पैराग्राफ़)

विजयादशमी के दिन तेज प्रताप यादव अपने निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण पर निकले और स्थानीय नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी जानकारी दशहरे के बाद दी जाएगी। रावण दहन के सन्दर्भ में तेज प्रताप ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रावण कोई व्यक्ति नहीं बल्कि हमारी सोच का प्रतीक है और पहले अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। तेजस्वी के उस आरोप पर—कि तेज प्रताप से लगाव रखने वाले लोग पार्टी के खिलाफ प्रत्याशी खड़े कर देते हैं—तेज प्रताप ने कहा कि वे तो उसी पार्टी में नहीं हैं और छोटे भाई को यह समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण; छोटी उम्र में मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय तेजस्वी ले रहे हैं, वे अपने बुद्धि-विवेक से ले रहे हैं।
राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे वे घूमने से चुनाव जीत जाएंगे। “आई लव मोहम्मद” विवाद पर उन्होंने कहा कि यह चर्चा उन्हें पहली बार सुनने में आ रही है और सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए; सरकार की मानसिकता ऐसी न हो कि इस तरह के बयान देने पर गिरफ्तारी हो—ऐसे घटनाक्रम से देश की स्थिति और खराब हो रही है। अंत में उन्होंने कहा कि जो लोग जलते हैं उन्हें जलने दिया जाए, उनका मकसद आगे बढ़ना है—इसी उद्देश्य से उन्होंने अपनी पार्टी बनाई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.