
भारतीय करेंसी मार्केट में दिखी मजबूती, डॉलर के मुकाबले रुपये ने पकड़ी रफ्तार
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के ऐलान के बीच बुधवार को भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Forex Market) में रुपया शुरुआती कारोबार में 88.79 प्रति डॉलर पर खुला और फिर पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.75 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह मंगलवार के 88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर से सुधार दर्शाता है।
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
RBI ने मौद्रिक नीति के तहत रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब जीएसटी सुधारों के बाद आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट लाने और अर्थव्यवस्था को गति देने की कोशिशें जारी हैं। इसके साथ ही अमेरिकी हाई टैरिफ पॉलिसी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
डॉलर इंडेक्स और क्रूड में हलचल
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.07% की बढ़त के साथ 97.84 पर पहुंच गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.15% बढ़कर 66.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा।
शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान
घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.63 अंकों की बढ़त के साथ 80,410.25 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 50.75 अंक चढ़कर 24,661.85 पर कारोबार कर रहा था।
हालांकि, मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शेयर बाजार में बिकवाली का रुख अपनाया था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।