No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

एशिया कप विवाद पर भड़के मोहसिन नकवी: “ट्रॉफी चाहिए तो ले जाओ, मैं उठने वाला नहीं!”

मोहसिन नकवी का नवीनतम बयान: पहले एशिया कप फाइनल के बाद वह होटल में ट्रॉफी ले जाते थे। अब उन्होंने कहा है कि वे ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मोहसिन नकवी, पहले एशिया कप फाइनल के बाद ट्रॉफी अपने साथ होटल ले जाते हैं. अब कह रहे हैं कि वो ट्रॉफी देने को पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को उनके पास चलकर जाना होगा. दरअसल हाल ही में दावा किया गया कि मोहसिन नकवी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग (ACC Meeting) में टीम इंडिया से माफी मांग ली है. मगर एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मोहसिन नकवी ने इन सभी खबरों को झूठा बताया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो भारतीय टीम को ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ट्रॉफी चाहिए, तो आकर ले लो…

ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पहले कहा कि उन्होंने बीसीसीआई या टीम इंडिया से कोई माफी नहीं मांगी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया अगर ट्रॉफी लेना चाहती है, तो उसे ACC के दफ्तर आकर ट्रॉफी लेनी होगी। वह ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मोहसिन नकवी ने कहा, “ACC के चेयरमैन होने के नाते, मैं उसी दिन (फाइनल के बाद) ट्रॉफी देने को तैयार था और अब भी ट्रॉफी देने को तैयार हूं। अगर वे ट्रॉफी लेना चाहते हैं, तो उनका ACC के दफ्तर में बहुत स्वागत है और मुझसे आकर ट्रॉफी ले लीजिए।”

अब तक क्या-क्या घटित हो चुका है?

यह पूरा विवाद वहां से शुरू हुआ जब फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन देरी से शुरू हुई, लेकिन अपनी हठ के कारण नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से बाहर चले गए. उसके बाद 30 सितंबर को ACC की मीटिंग हुई, जिसमें BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी से कड़े सवाल किए.

इससे पहले BCCI सचिव देवजीत सैकिया कह चुके थे कि जरूरत पड़ने पर वो ICC में नकवी की शिकायत करवाएंगे. इसी बीच अफवाहें उड़ती हैं कि नकवी ने ट्रॉफी विवाद को लेकर BCCI और टीम इंडिया से माफी मांग ली है. मगर नकवी ने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में साफ किया कि उन्होंने किसी से माफी नहीं मांगी है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.