
Sonam Kapoor Second Pregnancy: क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को लेकर एक बार फिर प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और फिलहाल अपने सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। गौरतलब है कि सोनम और उनके पति आनंद आहूजा पहले से ही एक बेटे वायु के माता-पिता हैं, जिसका जन्म अगस्त 2022 में हुआ था।
पिंकविला रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मनोरंजन पोर्टल पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम कपूर इस वक्त अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और जल्द ही इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा भी कर सकती हैं। रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया, “यह खबर सोनम और आनंद दोनों परिवारों के लिए बेहद खुशी की बात है।”
2018 में हुई थी शादी, 2022 में बेटे वायु का हुआ था जन्म
सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने कई सालों की डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी। चार साल बाद, अगस्त 2022 में दोनों ने अपने पहले बेटे, वायु, का स्वागत किया था। सोनम सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मातृत्व अनुभव और बेटे के साथ बिताए पलों की झलकियां साझा करती रहती हैं।
हाल ही में, वायु के तीसरे जन्मदिन पर सोनम ने एक इमोशनल नोट लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, तुम हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, प्यारे और थॉटफुल बने रहो… मम्मा लव्स यू टू द मून एंड बैक अगेन।”
वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं सोनम कपूर?
सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी। इसके बाद ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों से उन्होंने अभिनय का लोहा मनवाया।
वो आखिरी बार 2023 में रिलीज़ हुई क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ में नजर आई थीं, जो एक कोरियाई फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म से उन्होंने ‘द ज़ोया फैक्टर’ के बाद लगभग छह साल के ब्रेक के बाद वापसी की थी। अब जल्द ही वह अनुजा चौहान के नॉवेल पर आधारित फिल्म ‘बैटल फॉर बिट्टोरा’ में नजर आ सकती हैं।
अगर आप चाहें, तो मैं इसी कंटेंट का सोशल मीडिया पोस्ट, यूट्यूब डिस्क्रिप्शन या स्लाइड न्यूज़ फॉर्मेट भी

