
नवरात्रि 2025 व्रत पारण कब करें: नवरात्रि के 9 दिनों का व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रखने के बाद कई लोग अष्टमी, नवमी या दशमी तिथि को व्रत का पारण करते हैं। इस वर्ष नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को समाप्त हो रही है, जबकि 2 अक्टूबर को दशमी तिथि रहेगी। पारण के लिए सही दिन और मुहूर्त जानना बहुत जरूरी होता है ताकि व्रत की पूर्णता और शुभता बनी रहे।
अष्टमी तिथि 30 सितंबर को रहेगी, जो सोमवार शाम 4:33 बजे से शुरू होकर मंगलवार शाम 6:06 बजे तक रहेगी। इस दिन कन्या पूजन के बाद कई भक्त व्रत खोलते हैं, वहीं कुछ लोग उदयातिथि के अनुसार अगले दिन भी पारण कर सकते हैं। नवमी तिथि 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे तक रहेगी, इस दिन भी कन्या पूजन या हवन के बाद पारण किया जा सकता है।
जो लोग पूरे 9 दिन व्रत रखने का संकल्प लेते हैं, वे दशमी तिथि 2 अक्टूबर को व्रत का पारण कर सकते हैं। दशमी तिथि के दिन पारण के लिए सुबह 6:15 बजे के बाद का समय शुभ माना जाता है।
पारण के समय केवल सात्विक भोजन करें और लहसुन, प्याज, या नमक वाली चीजों से बचें। पारण में माता रानी को अर्पित किए गए प्रसाद का सेवन करना उत्तम माना जाता है। इस प्रकार, अपनी परंपरा और मान्यता के अनुसार सही तिथि और मुहूर्त का ध्यान रखकर ही नवरात्रि व्रत का पारण करें।