
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर का जन्मदिन 30 सितंबर को, जानिए धर्मेंद्र से क्या है रिश्ता और अब कहां हैं एक्टिव
एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर 30 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। दीप्ति ने एक समय बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और ग्रेस से खास पहचान बनाई थी। हालांकि, अब वह ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बनाए रखती हैं।
धर्मेंद्र से पारिवारिक जुड़ाव
कम ही लोग जानते हैं कि दीप्ति भटनागर का रिश्ता दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र से भी जुड़ा है। दरअसल, दीप्ति ने रणदीप आर्या से शादी की है, जो धर्मेंद्र के भतीजे हैं। रणदीप के पिता, एक्टर वीरेंद्र, धर्मेंद्र के कजिन भाई थे। वीरेंद्र पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित और सफल अभिनेता रहे हैं।
मॉडलिंग से लेकर टीवी तक का सफर
दीप्ति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और मात्र 18 साल की उम्र में ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। वह ‘ये है राज’, ‘यात्रा’, और ‘मुसाफिर हूं यारों’ जैसे लोकप्रिय शोज़ का हिस्सा रहीं। छोटे पर्दे पर सफलता के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया।
अब फिल्मों से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव
दीप्ति भटनागर अब एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स के संपर्क में रहती हैं। उनकी पोस्ट्स में अक्सर ट्रैवल, योगा और पर्सनल लाइफ की झलक देखने को मिलती है।
बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक दीप्ति भटनागर का सफर
दीप्ति भटनागर ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म राम शस्त्र से की थी। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। उन्हें असली पहचान 1996 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म Pelli Sandadi से मिली, जो उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
दीप्ति ने हॉलीवुड में भी कदम रखा और अमेरिकन फिल्म Inferno में नजर आईं। उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म मन में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा रजवाड़े, कालिया, कहर, हम तुम पे मरते हैं, हमसे बढ़कर कौन, दुल्हन बनी तेरी, उलझन और रोक सको तो रोक लो जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया।
प्रोड्यूसर के तौर पर भी आजमाया हाथ
एक्टिंग के साथ-साथ दीप्ति ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा। 2003 में उन्होंने टीवी शो कभी आए ना जुदाई को प्रोड्यूस किया था।
प्यार, शादी और फैमिली लाइफ
दीप्ति की मुलाकात अपने पति रणदीप आर्या से शो मुसाफिर हूं यारों के दौरान हुई थी। रणदीप इस शो के डायरेक्टर थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई, जो बाद में शादी में बदल गई। आज दीप्ति और रणदीप दो बेटों के माता-पिता हैं। उनके बड़े बेटे शुभ का जन्म 2003 में हुआ, जबकि छोटे बेटे शिव का जन्म 2009 में हुआ।
फिल्मों से दूरी, फैमिली लाइफ में व्यस्त
अब दीप्ति भटनागर पूरी तरह से अपनी पारिवारिक जिंदगी पर फोकस कर रही हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। ट्रैवल, फैमिली और वेलनेस से जुड़ी उनकी पोस्ट्स फैंस को काफी पसंद आती हैं।