
स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा MiG-21 विमानों की विदाई समारोह में अपनी महत्वपूर्ण उड़ान के जरिए खास भूमिका निभा रही हैं। यह समारोह 26 सितंबर को चंडीगढ़ एयर फोर्स स्टेशन पर आयोजित होगा, जहां ‘पैंथर्स’ के नाम से प्रसिद्ध 23वें स्क्वाड्रन के MiG-21 विमानों को भावपूर्ण विदाई दी जाएगी। प्रिया शर्मा ने रिहर्सल में भी अपनी उड़ान से अपनी काबिलियत का परिचय दिया है, जो इस ऐतिहासिक मौके की गरिमा को और बढ़ा रहा है।
26 सितंबर के कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय वायुसेना की एलिट स्काइडाइविंग टीम ‘आकाश गंगा’ के 8,000 फीट से जम्प से होगी, इसके बाद छह MiG-21 विमानों का भव्य फ्लाईपास होगा। इस दौरान एयर वॉरियर ड्रिल टीम और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम की रोमांचक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे और MiG-21 की याद में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
प्रिया शर्मा, जो 2018 में एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल से ग्रेजुएट हुईं, भारतीय वायुसेना की सातवीं महिला फाइटर पायलट हैं। राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली प्रिया ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद वायुसेना में प्रवेश किया। उन्होंने हैदराबाद के हैकिंपेट एयर फोर्स स्टेशन में अपनी पहली तैनाती की और बाद में कर्नाटक के बिदर एयर फोर्स स्टेशन में एडवांस्ड फाइटर ट्रेनिंग पूरी की। उनका बचपन से उड़ान का शौक था, जो पिता के एयरफोर्स में सेवा के कारण और मजबूत हुआ।
भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर की मासिक सैलरी 69,400 से 2,07,200 रुपये के बीच होती है, जिसमें आवास, परिवहन, महंगाई भत्ते समेत अन्य सुविधाएं भी शामिल होती हैं। इस विदाई समारोह में उनकी उड़ान और योगदान विशेष रूप से यादगार साबित होगा।